Bareilly News: रामगंगा नदी में स्नान करने गए 4 किशोर डूबे, 3 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 04:51 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बड़ा हादसा हो गया, दरअसल गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार किशोर गहरे पानी में पहुंच गए। इससे चारों किशोर चिल्लाने लगे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने किशोरों को गंगा नदी से बाहर निकाला। तीन किशोरों की मौत हो चुकी थी। एक बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मंगलवार सुबह से रामगंगा नदी किनारे मेला आयोजन चल रहा था। थाना भमोरा स्थित मुड़किया घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। इसमें आसपास गांवों से लोग स्नान को आए थे। गांव गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16), सुमित (13), कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) भी स्नान कर रहे थे।
जानिए इस मामले में पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया तीनों बच्चे गांव गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16),
कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) स्नान करते हुए नदी के गहरे हिस्से में चले गए, जिससे वे डूब गए। मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। बचाव दल ने किसी तरह गौसगंज निवासी सुमित (13) को बचा लिया, जबकि गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16), कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) नहीं बच पाए। इन तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके शव निकाल लिया गया। आगे विधिक कार्रवाई हो रही है।