शोपियां आतंकी हमले में मारे गये कन्नौज के मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा, CM योगी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 02:40 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुये आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज निवासी गैर स्थानीय प्रवासी मजदूर मनीष कुमार एवं राम सागर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।       

 


योगी ने आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा की
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी शोक संदेश में योगी ने इस आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

आतंकवादी ने हमले में दो मजदूरों की मौत
बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में बीती रात आतंकवादियों ने हमला कर दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। ये मजदूर उप्र के कन्नौज जिले के रहने वाले थे। ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय राम सागर पुत्र गज्जा और 40 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र राम अवतार परिवार के पालन पोषण के लिए जम्मू कश्मीर के शोपियां में मजदूरी करने गए थे। जहां बीती रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही दोनों मजदूरों की मौत की सूचना उनके गांव में परिजनों को मिली, कोहराम मच गया। सभी बिलख पड़े और इस जानकरी के मिलते ही उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static