बारातियों से भरी बस की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत और 17 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 08:12 AM (IST)

जालौन(अनुज कौशिक): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां बारातियों से भरी एक बस की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 बारातियों की मौत (Death) हो गई जबकि अन्य 17 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गए।  घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज (Treatment) चल रहा है।

PunjabKesari

5 बारातियों की मौत, 17 से अधिक अन्य घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोलपापुरा की है। यहां से बारात रेंढर के ग्राम मढेरा से रामपुरा गई थी।  वहां से वापस लौटते समय गोपालपुरा के पास यह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 बारातियों की मौत हो गई जबकि 17 से अधिक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

PunjabKesari

मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू कार्य में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि घटना का पता लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static