Rampur में आवारा कुत्तों के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, 6 महीनों में 3000 लोगों बनाया शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 05:03 PM (IST)

Rampur News (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले 6 महीनों के आंकड़े की बात करें तो लगभग 3000 लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं। ताजा मामला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव से सामने आया है। जहां एक 5 वर्षीय बालक को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला।

PunjabKesari

बता दें कि मामला जिले के भोट थाना क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव का है। जहां कुछ आवारा कुत्तों ने एक 5 वर्षिय बच्चे को कई जगह काटा और उसका मांस नोच लिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी नगरपालिका एसडीएम समेत कई अधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता से एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिलाया है।

PunjabKesari

6 महीने में आए 3000 केस 
रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच.के मित्रा ने बताया आज एक कुत्ते ने बच्चे को बहुत बुरी तरह से काट लिया था। जगह-जगह उसका मांस नोच लिया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर रामपुर में सुनने को आ रही हैं। मेरा लोगों से अनुरोध है कि किसी भी कुत्ते को कच्चा मांस ना खिलाए क्योंकि वह फिर मांसाहारी हो जाता है और आदमी हो चाहे कोई दूसरा जानवर हो सब पर अटैक करता है।

PunjabKesari

एच.के मित्रा ने बताया पिछले 6 महीने में करीब 3000 केस आ गए होंगे और लगभग 3 हजार के करीब इंजेक्शन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने की पर्याप्त एंटीडोज़ मौजूद है और हम खत्म होने से पहले एडवांस में एंटीडोज़ मंगवा लेते हैं।

PunjabKesari

कुत्ते के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही मुझे पता लगा कि एक 5 साल के बच्चे को जंगली 4-5 कुत्तों ने कांटा है तो तभी सबसे पहले मैं पहुंचा था। तब बच्चा ठीक था लेकिन लगातार उसके उपचार के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती गई और फिर उसकी मौत हो गई। मैंने सीएमएस, रामपुर के डीएम और नगर पालिका में जो एसडीएम है उन सभी से बात कि है कि जल्द से जल्द से इस समस्या का समाधान किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static