69000 शिक्षक भर्ती मामला: जानिए कब घोषित होगा रिजल्ट?

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 10:59 AM (IST)

प्रयागराज: 14 महीने से लंबित 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल और केएस पवार की पीठ ने  60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर भर्ती प्रकिया पूरी करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। अब उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतजार है। माना जा रहा है कि एक हफ्ते बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा।

हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति मिलने के बाद शासन को भेजी जाएगी। शासन इसके कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए न्याय विभाग को देगा। न्याय विभाग की सलाह मिलने पर शासन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को आवश्यक निर्देश देगा। उसके दो-तीन दिन बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा। पहले अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी और अगले दिन परिणाम घोषित होगा। इस भर्ती के लिए विज्ञापन एक दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static