दिल दहला देने वाला मामला: निकाह के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन ने की पति की हत्या, पत्नी की साजिश ने पुलिस को भी हिला दिया!

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:03 AM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी के सिर्फ 7 दिन बाद दूल्हे अनीस की हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि हत्या रची गई थी नई नवेली दुल्हन रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू ने मिलकर। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रुखसाना ने रची हत्या की साजिश
यह घटना परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव की है। अनीस को गोली मारी गई, गंभीर हालत में उसे अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनीस की शादी इसी महीने 13 तारीख को धूमधाम से हुई थी। रुखसाना गोंडा जनपद की रहने वाली थी। जब रुखसाना अपने मायके गई, तो उसने बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि रुखसाना और रिंकू के बीच 3–4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रुखसाना अपनी शादी से खुश नहीं थी, लेकिन घर वालों ने उसे अनीस से शादी करवा दी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी रिंकू के साथ अनीस की हत्या की योजना बनाई।

हत्या की पूरी घटना
रिंकू अपने साथी शिव के साथ रुखसाना के ससुराल पहुंचा। अनीस को रास्ता पूछने के बहाने बुलाया और गोली मार दी। गंभीर हालत में अनीस को अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका। अनीस मुंबई में क्रेन ऑपरेटर था और 10 नवंबर को शादी के लिए घर आया था, 13 नवंबर को बारात लेकर गोंडा गया, जहां उसका निकाह रुखसाना से हुआ। रुखसाना ने इस पूरे मामले में खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस और फोरेंसिक टीम को लगाया। जांच में खुलासा हुआ कि रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों (रुखसाना, रिंकू और शिव) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने कहा कि यह मामला साजिशन हत्या का बेहद गंभीर मामला है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static