Road Accident: ऑटो रिक्शा और ट्रक ट्रेलर की भिड़ंत में 7 घायल, 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 03:06 PM (IST)

Jaunpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार तड़के ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, जिले में मडियाहू कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के समीप आज तड़के एक ऑटो रिक्शा मडियाहू की तरफ आ रहा था। तभी कोहरे के कारण भदोही की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से ऑटो रिक्शा की आमने-सामने भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर समेत सभी सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें....
Silkyara Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत बचाव कार्य में देरी से बेचैन हुए परिजन
- मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: CBI ने जेल में पुतले लगाकर दोहराया सीन, कुख्यात सुनील राठी के भांजे से की पूछताछ


गाड़ी छोड़कर फरार हुआ ट्रक ट्रेलर चालक
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से तीन घायलों को एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया जबकि 4 घायलों को मड़यिाहूं सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से मामूली इलाज के बाद चारों को घर भेज दिया गया। टक्कर मारने वाली ट्रक ट्रेलर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटना के संबंध बताया कि टेंपो से सभी लोग आज सुबह प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static