कानपुर में लुटेरों का वर्चस्व! दिनदहाड़े बिहार के हार्डवेयर कारोबारी से 7 लाख लूटे, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 03:34 PM (IST)

कानपुर: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ सूबे से आए दिन चोरी, छिनैती और डकैती की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला कानपुर का है। जहां बिहार से आए लोहा करोबारी से दिनदहाड़े सात लाख की लूट को अंजाम दिया गया है। हार्डवेयर कारोबारी के साथ हुई लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ करने के बाद पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

PunjabKesari
बता दें कि पटना के रहने वाले लोहा कारोबारी शम्भू नाथ तिवारी कानपुर खरीदारी करने आये थे। मूलगंज थाना क्षेत्र में शम्भू से असलहे के बल पर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। एसीपी मूलगंज अशोक सिंह के मुताबिक यह लूट नहीं बल्कि व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हुई है। एसीपी का कहना है की शम्भू पटना से कानपुर कुछ टूल्स खरीदने आए थे। शम्भू ने पुलिस को बताया की उसके बैग में सात लाख उन्नीस हजार रुपया था। जिसे तीन लड़कों ने हथियार दिखाकर छीना और फरार हो गए। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static