फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 10:09 PM (IST)

लखनऊ: ‘पुष्पा दि राइज' फिल्म से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी के लिए गिरोह बनाने वाले सात व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मथुरा से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दीपक उर्फ दलवीर, अजित कुमार यादव, सुमित उर्फ राम, चंद्र प्रताप उर्फ बब्बू, सुमित दास, जितेंद्र और रंजीत शामिल हैं। इन्हें मुखबिर की सूचना पर सोमवार को मथुरा के हाइवे पुलिस थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान में 563 किलोग्राम लाल चंदन इनके पास से बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ‘पुष्पा' फिल्म से प्रेरित होकर उन्होंने गिरोह बनाया और लाल चंदन की तस्करी शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static