इंसान बना हैवान! 70 पक्षियों को खाने में जहर देकर मार डाला, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 02:49 PM (IST)

Badaun News: अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं में मधुमक्खी पालन करने वाले 2 लोगों के खिलाफ 70 नीलकंठ पक्षियों को कथित रूप से जहर देकर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया हैं। जिला वन अधिकारी के मुताबिक, आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि खेतों में नीलकंठ पक्षी मृत पड़े हुए हैं। इस पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन उन्हें जहर देने के आरोपी वहां से भाग गए। खेत में 70 नीलकण्ठ/ इंडियन रोलर बर्ड पड़ी मिली जबकि 6 पक्षी अचेत अवस्था में मिले, जिनका उपचार कराया गया।
PunjabKesari
मधुमक्खी पालन करने वाले दो भाईयों पर लगा आरोप
जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को उसावां मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल के पास अचानक एक के बाद एक नीलकंठ पक्षियों (कोरेशियस बेंगालेंसिस या इंडियन रोलर बर्ड) के मर कर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। आसपास के क्षेत्र में करीब 70 नीलकंठ पक्षी मृत अवस्था में मिले। उन्होंने दातागंज वन रेंज के रेंजर अमित सोलंकी व वनरक्षक हुकुम सिंह को मौके पर भेजा। जांच में पता चला कि म्याऊं निवासी चमनपाल सिंह के खेत पर मधुमक्खी पालन का काम होता है। चमनपाल ने अपना खेत बबलू व हरवंश को मधुमक्खी पालन के लिए दे रखा है।
PunjabKesari
मधुमक्खियों को छत्ता बनाने में परेशान करते थे नीलकंठ पक्षी
जिला वन अधिकारी ने बताया कि नीलकंठ पक्षी मधुमक्खियों को छत्ता बनाने में परेशान कर रहे थे। वे मधुमक्खियों को खा जाते थे। उन्होंने बताया कि इससे परेशान हो कर बबलू व हरवंश ने आसपास कीटनाशक मिला खाद्य पदार्थ बिखेर दिया, जिसे पक्षियों ने खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद वन रक्षक ने तहरीर पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने पक्षियों की हत्या, पशु क्रूरता अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत चिड़ियों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई रिसर्च सेंटर भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static