अलीगढ़ में जहरीली शराब से 75 की मौतः  बोले- अजय लल्लू- शराब माफियाओं को कौन दे रहा संरक्षण?, मौतों की हो न्यायिक जांच

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 10:48 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिये योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की पिछले चार साल में जहरीली शराब से हुयी मौतों की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करायी जाये। लल्लू ने कहा कि जहरीली शराब बेंचने वालों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। सरकार के संरक्षण में दस हजार करोड़ से अधिक का समानान्तर अवैध शराब कारोबार चल रहा है। समय-समय पर इन अवैध शराब कारोबारियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और कईयों ने जान गंवाई है। अब तक कार्यवाही के नाम पर सिफर् दिखावा हुआ है।

लल्लू ने कहा बड़े शराब माफियाओं को बचाने के लिए आबकारी सिपाही और कुछ छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा 12 अप्रैल 2017 को यह आदेश पारित किया है कि प्रदेश में जहरीली शराब कारेाबार को रोकने व इसकी बिक्री करने वालों के विरूद्ध आजीवन कारावास, गैंगेस्टर व मृत्यु दण्ड जैसे सख्त दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सदन में भी आवाज उठायी है कि इन अवैध शराब कारोबारियों पर क्या कार्यवाही हो रही है। शराब माफियाओं को कौन संरक्षण दे रहा है।इन मौतों का कौन जिम्मेदार है। सरकार को जहां इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए थी उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होने कहा कि जहरीली शराब से हुई 400 से अधिक मौतों के बाद तमाम घोषणाएं करने वाली भाजपा सरकार सिफर् विशेष जांच टीम गठित करके इतिश्री कर लेती है और जुमलेबाजी करती रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static