75 प्रतिशत वोट हमारा है और 25 में बंटवारा है: केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘विपक्ष को पता है कि निकाय चुनाव में कमल ही खिलेगा’
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 10:30 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dipty CM Keshav Prasad Maurya) ने आज वाराणसी (Varanasi) में कहा कि विपक्ष Opposition) को पहले से ही पता है कि निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में कमल (Rose) ही खिलेगा, यही वजह है कि निकाय चुनाव में सपा, बसपा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार करने का साहस नहीं कर पा रहा है।
विपक्ष भ्रष्टाचार, अपराध, माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं
बता दें कि रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजयुमो वाराणसी द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है और सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार, अपराध, माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है। जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा “ युवा यदि पूरी ताकत से जुट जायँ तो इसमें कोई संदेह नहीं कि वाराणसी नगर निगम की सभी सौ की सौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। महापौर पद पर पिछले सभी रिकार्ड को तोडते हुए हमें ऐसी ताकत दिखानी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो दल हमारे खिलाफ गठबंधन की सोच रहे है वो हताशा की गर्त में डूब जाएं। इस चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हमारा है और 25 प्रतिशत में बंटवारा है। बंटवारे में हमारा है। उन्होंने कहा “ 13 मई सपा, बसपा कांग्रेस गई।”
आने वाला समय युवाओं का है
उप मुख्यमंत्री ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर युवाओं को एक लक्ष्य दिया है कि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरे हो तब भारत सबसे विकसित एवं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बने। दुनिया भारत को और भारत के युवाओं की ओर देख रही है। आने वाला समय युवाओं का है। आने वाले भविष्य के लिए हमारी भूमिका क्या होनी चाहिए यह हमें पहले तय कर लेना होगा। आज के युवा विकास, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और कड़ी कानून व्यवस्था चाहते हैं और यह सब सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे सकती है।” मौर्य ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर घर सम्पर्क कर ऐसे युवाओं से मिले जो पहली बार वोट डालने वाले हो, उन्हें पार्टी की सोच और पार्टी के लक्ष्य से परिचित कराएं। समय कम बचा है और आप सभी अपने अपने बूथों पर ‘ मेरा बूथ सबसे मजबूत’ की तर्ज पर पूरी निष्ठा के साथ लगकर ऐतिहासिक जीत हासिल करें।