हाथरस में 80 लाख की चोरी, महिला का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस के हाथ अब तक खाली
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:26 PM (IST)
Hathras News: घर सामान बिखड़ा पड़ा है... चारों तरफ खाली सामान.... वहीं दूसरी तरफ लोग रो रहे हैं, एक महिला बिलख रही है, क्योंकि सालों जमा किया हुआ आज एक पल में चला गया है.... तो चलिए अब हम आपको पूरी कहानी बताते हैं, दरअसल यूपी के हाथरस में अज्ञात चोरों ने एक घर पर अचानक से धावा बोल दिया।
बताया जा रहा है कि छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने घर के कमरे में रखा लाखों का जेवर नगदी लेकर फरार हो गए, परिवार का आरोप चोर 8 तोले सोना और 3 किलो चांदी चोर ले गए, जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 से 80 लाख बताई जा रही है,वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ये पूरी घटना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड की है, जहां चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है क्योंकि एक तरफ जहां 80 लाख की चोरी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सवाल उठ रहा है कि कानून का राज चलाने का दावा करने वाली पुलिस के हाथ अभी तक आखिर खाली क्यों है...

