मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 88 जोड़ों ने लिए सात फेरे, इस वित्तीय वर्ष 383 जोड़ों का हो चुका है विवाह
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:22 PM (IST)
Azamgarh (शुभम सिंह) : आजमगढ़ के बिलरियागंज ब्लॉक परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 88 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को लेकर विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल मौजूद रहे। वहीं समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, बिलरियागंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख रमेश यादव समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
125 जोड़ों ने विवाह के लिए किया था आवेदन
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने नव दंपति को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि जनपद के विभिन्न ब्लॉक व नगर पंचायत से यहां पर जोड़े शादी के लिए बुलाए गए हैं। कुल 125 जोड़ों की तरफ से विवाह के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें से सत्यापन के बाद 88 जोड़े पात्र पाए गए। इसके बाद उनका यहां विवाह हो रहा है।उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 383 जोड़ों का विवाह हो चुका है। आज 88 लोगों का विवाह हुआ है।आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
सत्यापन के बाद ही जोड़ों का होता है विवाह
समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि इसमें पूरी तरीके से सत्यापन के बाद ही जोड़ों के विवाह का आयोजन होता है। विवाह के उपरांत वधू के खाते में 35000 रुपए भेजा जाता है इसके अलावा 10000 रुपए का उपहार दिया जाता है और 6000 रूपये का प्रत्येक जोड़े के हिसाब से जलपान व अन्य व्यवस्था का खर्च होता है। इस प्रकार शासन की तरफ से प्रति जोड़े 51000 रूपये का अनुदान मिलता है। वहीं मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और पूरी गंभीरता से इस योजना को आजमगढ़ जनपद में संचालित किया जा रहा है। आज जिस प्रकार से विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच सुख मय तरीके से कार्यक्रम हो रहा है, यह शासन की मंशा के अनुरूप है।