कैबिनेट बैठक: वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद अनुपूरक बजट सहित 9 प्रस्ताव हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहले वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा। फिर 2 मिनट के मौन के बाद बैठक शुरू हुई। 

कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान वित्त वर्ष 2018-19 के अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी गई। करीब 40 हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही ये भी तय हुआ कि अग्रिम जमानत विधेयक मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
PunjabKesari
औद्योगिक विकास विभाग ने करीब 3000 करोड़ रुपये से जुड़े निवेश प्रोजेक्ट पर रियायतें व सुविधाएं देने से जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा था, जिसे पास कर दिया गया है। सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के (समूह क और समूह ख के आर्थिक और प्राविधिक पद) सेवा नियमावली-1993 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static