रहस्यमयी आवाज सुन बाहर दौड़े लोग, आंगन में बैठा था 12 फीट का लंबा खूंखार जीव – मची चीख-पुकार और भगदड़

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:50 AM (IST)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में एक किसान के घर के आंगन में अचानक 12 फीट लंबा विशाल मगरमच्छ आ गया। यह घटना किसान बालकिशन बैसवार के घर पर हुई, जब परिवार के लोग अपने रोज के कामों में लगे हुए थे।

मगरमच्छ को देखकर मची अफरा-तफरी
परिवार के लोग उस समय चौंक गए जब आंगन से अजीब सी आवाजें आने लगीं। जब जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए।आंगन में एक विशालकाय मगरमच्छ बैठा था। यह देखकर पूरा परिवार डर के मारे घर से बाहर भाग गया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और मौके पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा
सूचना मिलते ही वन दारोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। इसके बाद उसे सुरक्षित जगह पर ले जाकर छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों में डर का माहौल
गांव में अचानक इस तरह मगरमच्छ के घर में घुस आने की घटना से लोग बहुत घबरा गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई बार तालाब और नालों से मगरमच्छ निकलकर घरों के पास तक आ जाते हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी सुरक्षा
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में गश्त बढ़ाई जाए। वन विभाग की टीम लगातार सतर्क रहे। जनता को जागरूक किया जाए, ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।

बारिश का मौसम बना वजह
वन विभाग ने बताया कि बारिश के मौसम में तालाब और नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है, जिस कारण मगरमच्छ अक्सर बहकर आबादी की तरफ आ जाते हैं। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर कहीं मगरमच्छ दिखे तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें। खुद से पकड़ने या भगाने की कोशिश ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static