मुजफ्फरनगर में 20 फीट लंबे अजगर का आतंक! पकड़ने गए शख्स को कुंडलियों में जकड़ा, बाल-बाल बची जान; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:51 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेड़ी गांव में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टायर पंचर की दुकान में करीब 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर घुस आया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सांप को पकड़ने के लिए गांव के ही प्रवीण पांचाल को बुलाया गया, जो पहले भी सांप पकड़ चुके हैं। प्रवीण ने अजगर को पकड़ा और भीड़ को इसके बारे में जानकारी देने लगे। लेकिन अचानक अजगर ने प्रवीण के हाथ को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया। अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि प्रवीण का हाथ लाल और सूजा हुआ नजर आने लगा।घबराए हुए प्रवीण ने वीडियो बना रहे लोगों से मदद मांगी। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और प्रवीण का हाथ अजगर की पकड़ से छुड़वाया। इसके बाद अजगर को पास की नहर के किनारे सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
मोबाइल में कैद हुआ पूरा मंजर, वीडियो वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के एक युवक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर कैसे धीरे-धीरे प्रवीण के हाथ को जकड़ता जा रहा था। वीडियो वायरल होते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया। प्रवीण पांचाल ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन यह इंसान या जानवर को इतनी जोर से जकड़ता है कि उसकी जान जा सकती है। इसके मुंह में करीब 150 से 200 छोटे-छोटे दांत होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस अजगर का वजन करीब 45 से 50 किलो था।
वन विभाग ने दी चेतावनी – 'सांप को न छेड़ें, सीधे हमें बताएं'
घटना की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरनगर के डीएफओ राजीव कुमार ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिकों को कभी भी सांप पकड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सांप जहरीला है या नहीं, यह आम इंसान पहचान नहीं सकता। अजगर भले ही जहरीला ना हो, लेकिन इसकी पकड़ इंसान की जान ले सकती है। डीएफओ ने यह भी बताया कि सांप दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें। विभाग के पास प्रशिक्षित टीम और जरूरी उपकरण मौजूद हैं जो सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ सकती है। उन्होंने बच्चों को खासतौर पर सावधान रहने की सलाह दी है।
लगातार दूसरी घटना, लोगों में डर का माहौल
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी जिले में एक युवक ने जहरीले सांप के साथ खेलने की कोशिश की थी, जिसमें उसकी जान चली गई। अब अजगर की यह घटना सामने आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग ने फिर दोहराया है कि सांपों से दूरी बनाए रखें और कभी भी खुद से पकड़ने या मारने की कोशिश ना करें।