कैराना में रालोद प्रत्याशी को बड़ी बढ़त, कहा- 2019 में बीजेपी को धूल चटाएंगे

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 02:20 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। मतगणना के शुरू से ही कैराना लोकसभा सीट पर सपा आैर रालाेद प्रत्याशी काे निर्णायक बढ़त मिली है। इसी कड़ी में जीत की तरफ बढ़ रही तबस्सुम हसन ने कहा है कि ये सच्चाई की जीत है। तबस्सुम ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं, चुनाव में गड़बड़ी की गई और हम भविष्य में कोई भी चुनाव ईवीएम से नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष का रास्ता साफ कर दिया है।

गठबंधन प्रतियाशी पर 18 वे राऊंड की मतगणना में 43 हजार की बढ़त बने हुए है। वहीं शामली में सीएम योगी ने कहा था कि रालोद नेता अजित सिंह और जयंत चौधरी घर-घर जाकर वोट नहीं भीख मांग रहे हैं। उनके इस बयान से नाराज तबस्सुम ने कहा कि वोट मांगना एक तरह से भीख मांगना ही होता है, घर-घर जाकर ही आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में बीजेपी को धूल चटाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static