मामूली कहासुनी पर दबंग ने दुकानदार को मारी गोली, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:15 PM (IST)

आजमगढ़ (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने मामूली कहासुनी में दुकानदार को गोली मार दी। इस दौरान घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। आनन- फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हालांकि घटना के दौरान आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

जानिए पूरा मामला
आप को बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना के रहने वाला योगेंद्र चौबे शुभम गुप्ता पुत्र चंद्रप्रकाश की मिठाई की दुकान है। जहां पर मिठाई के पैसे मांगने पर युवक भड़क गया और दुकानदार को गोली मार दी। पीड़ित ने बताया कि दो बार मिठाई लेने का पैसा मांगा तो आरोपी गाली देते हुए बोला कि हमसे पैसा लोगे। पैसा मांगने से नाराज योगेंद्र चौबे ने कमर से कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली युवक के हाथ में लग गई । गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने घटना को लेकर बुधवार को देर रात लगभग 10 बजे प्रेस रिलीज कर बताया कि इस घटना में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ जो तथ्य प्रकाश में आएगा उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static