झांसी-ललितपुर हाईवे पर खड़े कंटेनर को सवारी से भरी बस ने मारी टक्कर, 29 यात्री घायल; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 03:00 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर आज दोपहर सवारियों से भरी बस ने हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 29 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां 16 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ललितपुर से झांसी आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा झांसी-ललितपुर हाईवे पर हुआ। ललितपुर से एक बस सवारी से भरी एक बस झांसी आ रही थी, आज करीब 11:15 बजे बस टोल प्लाजा से होते हुए आगे पहुंची। यहां सड़क के किनारे एक कंटेनर खड़ा था। चालक बस संभाल नहीं सका और पीछे से जा भिड़ा। हादसे में बस सवार 29 यात्री घायल हो गए।

हादसे में यह लोग हुए घायल
हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मंगल सिंह, शिफा खान, रेखा, जय हिंद, अंकुश, राजन, गोमती देवी, मनोहर चतुर्वेदी (सभी निवासी ललितपुर) आदि घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः UP Constable Exam: यूपी के DGP ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'आने वाले एक साल में हम 1 लाख लोग विभाग में लेंगे'
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है। आज कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हो रही है। आज भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो गई है। इसके पहले चार दिन यह परीक्षा हो चुकी है। आज की परीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा है, हम इस परीक्षा को कराने में सफल रहे।
 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static