UP: फतेहपुर में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 3 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:18 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर सोमवार शाम एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक का गंभीर हालत में लखनऊ में इलाज चल रहा है।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खागा कस्बे के रहने वाले कलीम उल्ला (30), गोलू ठाकुर (23), अमित (25) व हेमंत (25) कार में सवार होकर सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे कुम्भीपुर गांव से वापस खागा कस्बा लौट रहे थे, तभी कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कलीम उल्ला (30) की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित व हेमंत की मौत इलाज के दौरान देर शाम कानपुर में हो गई। गोलू ठाकुर का गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।