कॉन्स्टेबल ने किया नर्सिंग छात्रा से रेप; शादी का झांसा देकर 5 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही पीड़िता
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:42 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां पर आशियाना क्षेत्र की एक नर्सिंग छात्रा ने ट्रैफिक में तैनात सिपाही मुकेश यादव पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया।
अब जानिए पूरा मामला
इस मामले की शिकायत पीड़िता ने आशियाना और सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई। उसने कहा कि साल 2019 में फेसबुक के जरिए सिपाही मुकेश यादव से उसकी दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। इस दौरान सिपाही ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
शादी करने से किया इनकार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सिपाही मुकेश यादव मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है। वर्तमान में मुकेश यादव लखनऊ यातायात पुलिस में कार्यरत है। आरोप है कि उसने छात्रा का पांच साल तक उसका यौन शोषण किया। हाल ही में उसे पता चला कि मुकेश यादव की शादी कहीं और तय हो गई है। उसने इस बात का विरोध किया, तो सिपाही ने उनसे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पिछले सप्ताह महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ आशियाना थाने पहुंचकर लिखित शिकायत भी दी।
थानों का चक्कर कटवा रही पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि उसने थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस विभागीय कर्मी से जुड़ा मामला होने के कारण कार्रवाई में टालमटोल कर रही है। पीड़िता का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना स्थल ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आता है, जो सरोजनीनगर थाने के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए पीड़िता को आगे की कार्रवाई के लिए सरोजनीनगर थाने भेज दिया गया।

