रेप गर्भपात फिर तय हुई इज्जत की कीमत! पंचायत ने अधेड़ से तय की छात्रा की शादी, अब मामले में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:15 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद कृत्य का वीडियो बनाकर करीब पांच महीने तक उसका लगातार शोषण करने के आरोप में मुख्य आरोपी समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी को गांव का ही युवक सोमवीर उर्फ भोला (35) किसी बहाने से अपने घर ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस बीच उसने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की से कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब बच्ची उदास रहने लगी तो उससे पूछने पर पूरा मामला सामने आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 सितंबर को परिजनों ने बिसौली में पीड़िता का अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें चिकित्सक ने उसके पांच महीने की गर्भवती होने की पुष्टि की।

 पीड़िता के परिजनों के विरोध के बाद पूर्व प्रधान के घर ग्रामीणों और आरोपी पक्ष की मौजूदगी में पंचायत हुई। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि पंचायत ने पीड़ित परिवार को धमकी दी कि अगर मामला आगे बढ़ाया तो उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में हुई पंचायत के बाद पंचायत सदस्यों ने आरोपी पक्ष से 3.40 लाख रुपये जमा कराए और पीड़िता का गर्भपात कराकर खुद उसकी शादी करवाने का आश्वासन दिया।

पीड़िता के पिता ने 17 नवंबर को बिसौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि पंचायत के कुछ दिनों बाद सदस्यों और आरोपी के परिजन लड़की को बगरैन कस्बा ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हिरदेश कुमार कठेरिया ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी, पंचायत सदस्यों और गर्भपात करने वाली झोलाछाप चिकित्सक समेत छह लोगों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static