जंग का मैदान बना क्रिकेट मैच; अंपायर के सिर में मारा बल्ला और गिरा-गिरा कर पीटा, जातिसूचक शब्द भी कहे...वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:15 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक क्रिकेट मैच जंग का मैदान बन गया और बॉलर ने अंपायर की जमकर पिटाई कर दी। मैच के दौरान अंपायर ने वाइड बॉल दे दी थी, इसी वजह से बॉलर भड़क गया और मारपीट करने लगा। उसने अंपायर के सिर पर बल्ला मार दिया और विकेट से हमला किया गया। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और दोनों टीमों में मारपीट होने लगी। 

जानिए क्या है पूरा मामला 
बता दें कि मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र का है। यहां पर क्रिकेट मैच खेल रहे युवक पर कुछ लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट मैच के दौरान वाइड बॉल देने पर एक युवक जो की अंपायरिंग कर रहा था, उसकी जमकर पिटाई कर दी गई है।   

12 से 13 लोगों ने जमकर पीटा 
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम अतुल है। जो अपनी टीम की बैटिंग के दौरान अंपायरिंग कर रहा था। दूसरी टीम गेंदबाजी कर रही थी। तभी अतुल ने एक बॉल को वाइड बॉल दे दिया। जिस पर बॉलर भड़क गया और उस पर दवाब बनाने लगा कि वाइड बॉल न दी जाए। अतुल ने नियमों के मुताबिक अपने फैसले पर कायम रहते हुए विरोध किया तो बॉलर ने पहले गेंद से उसके सिर पर वार किया और फिर अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। करीब 12 से 15 लोगों ने मिलकर उस पर हमला किया बल्ला और विकेट से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static