पानी की टंकी में सड़ा-गला शव, मरीजों ने पिया वही पानी… देवरिया मेडिकल कॉलेज में लापरवाही की हद; जांच कमेटी गठित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:59 PM (IST)

Deoria News: देवरिया जिले के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओपीडी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में एक सड़ा-गला शव बरामद किया गया। मामले की जानकारी उस समय सामने आई जब मरीजों और तीमारदारों ने पीने के पानी में बदबू आने की शिकायत की।
नग्न अवस्था में सड़ा हुआ मिला शव
शिकायत मिलने के बाद, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पानी की टंकी की सफाई के निर्देश दिए। सफाईकर्मियों ने जब टंकी का ढक्कन खोला तो अंदर एक नग्न अवस्था में सड़ा हुआ शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष अनुमानित की जा रही है। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संजय सुमन और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मौके का मुआयना किया।
टंकी सील, जांच कमेटी गठित
डीएम दिव्या मित्तल ने तत्काल प्रभाव से पानी की टंकी को सील करने का आदेश दिया और एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी, सीआरओ और एसीएमओ को सौंपी गई है।
प्रिंसिपल पर गिरी गाज
घटना के बाद शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को पद से हटाने का निर्णय लिया। उनकी जगह पर डॉ. रजनी आचार्य को कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। शासन ने जिलाधिकारी को निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीयों में आक्रोश, मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश का माहौल है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मेडिकल कॉलेज जैसी संवेदनशील जगह की छत पर स्थित टंकी में कोई शव पहुंचा कैसे, और कितने समय तक वह वहां पड़ा रहा, जबकि मरीज उसी पानी का सेवन कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, स्टाफ से पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।