मरीज पीते रहे सड़ी लाश का पानी! देवरिया मेडिकल कॉलेज की टंकी से मिला शव, प्रिंसिपल पर गिरी गाज – सरकार ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:15 PM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और सनसनीखेज घटना के कारण सुर्खियों में आ गया है। कॉलेज की पानी की टंकी से करीब 10 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाकर डीएम को जांच अधिकारी बनाया गया है। इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
घटना कैसे हुई?
मेडिकल कॉलेज के ओपीडी और वार्ड में कई दिनों से पानी में बदबू आ रही थी। शिकायत मिलने पर सफाई कर्मचारी जांच करने गए। जब वे पांचवीं मंजिल पर स्थित सीमेंट की टंकी की सफाई करने पहुंचे, तो वहां एक सड़ी-गली लाश मिली। शव इतना खराब हालत में था कि उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव पूरी तरह सड़ा-फूला हुआ था, जिससे साफ पता चलता है कि वह कई दिनों से टंकी में पड़ा था।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि टंकी के पास ताला नहीं था, जो कि एक बड़ी लापरवाही थी। डीएम ने प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार बरनवाल से मामले में जवाब मांगा, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। डीएम ने तुरंत पानी की टंकी को सील करवा दिया और अस्पताल में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टैंकर लगाए गए। साथ ही, 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई, जिसे दो दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया।
शासन का कदम
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित कुमार घोष ने आदेश जारी कर प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उन्हें महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है। इसके बाद एटा मेडिकल कॉलेज की आचार्य एवं एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी को कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया गया है।
आगे क्या होगा?
देवरिया डीएम को पूरी जांच का जिम्मा दिया गया है। वे पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शव टंकी तक कैसे पहुंचा। इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी है।