पहाड़ पर चढ़कर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे मजदूर, इसी दौरान हो गया यह दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 01:50 PM (IST)

चित्रकूट: चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में पत्थर तोड़ते समय गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ मजदूर मोटे रस्से के सहारे पहाड़ पर चढ़कर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे, इसी दौरान रस्सा टूट गया और 6 मजदूर नीचे गहरी खाई में गिर गए, जिससे सिर और पेट में गंभीर चोट लगने से रामनरायन (35) की मौके पर मौत हो गई और 5 अन्य मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने खदान पर काफी हंगामा किया। उन्होंने बताया कि देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में खदान पट्टाधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों ने पट्टाधारक पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static