बाराबंकी में चौंकाने वाला मामला! पत्नी ने 4 बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी संग रहने का लिया फैसला — लिखित समझौता बन गया सनसनी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:15 AM (IST)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर तहसील के सहनीमऊ गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां सोनी प्रजापति ने अपने 4 बच्चों और पति रंजीत प्रजापति को छोड़कर अपने प्रेमी दीपक यादव के साथ रहने का फैसला किया। इस पूरे मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सब कुछ आपसी सहमति और लिखित समझौते के बाद हुआ और बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उनके पिता को सौंप दी गई।
पति ने दी प्रेमी संग रहने की अनुमति
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी रंजीत और सोनी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। इसी कारण दोनों अलग होना चाहते थे। गांव में हुए पंचायत और चर्चा के बाद, पति रंजीत ने सोनी को प्रेमी दीपक के पास जाने की अनुमति दे दी। बताया गया कि डेयरी संचालक रंजीत के डेरी पर प्रतिदिन दीपक यादव दूध बेचने आता था। इसी दौरान दीपक और सोनी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। पंचायत में गांव वालों की मौजूदगी में लंबे समय तक बात चली, लेकिन सोनी अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। अंत में पति रंजीत ने आपसी सहमति से लिखित समझौता कर सोनी को प्रेमी के पास भेज दिया।
चार बच्चों को छोड़ा पति के पास
सोनी ने अपने बड़े पुत्र दीपेश (12 वर्ष), दूसरी पुत्री रीतिका (9 वर्ष), तीसरी पुत्री आयुषी (6 वर्ष) और छोटे पुत्र अभिमन्यु (4 वर्ष) को पति रंजीत के पास रहने के लिए छोड़ दिया। समझौते में यह भी तय किया गया कि बच्चों की पूरी जिम्मेदारी अब पिता रंजीत की होगी।
नहीं होगी कानूनी कार्रवाई
दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताई कि भविष्य में इस मामले को लेकर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। कोतवाली बदोसराय के इंस्पेक्टर अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है और न ही पुलिस ने कोई समझौता करवाया है। उन्होंने कहा कि यह मामला दोनों पक्षों की स्वेच्छा और सहमति से हुआ प्रतीत होता है।

