कम्बख्त इश्क! प्रेमी संग महिला ने बसाया नया घर, बच्चों का हुआ बंटवारा
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 06:54 PM (IST)
ललितपुर: कहते हैं जब इंसान किसी के साथ प्यार में पड़ जाता है तो उसे न उम्र का लिहाज होता है न ही उसके सामने रिश्ते माने रखते हैं बस उसे अपने प्यार के लिए सब कुछ छोड़ देता है। ऐसा ही एक मामला जिले के पाली कस्बे में एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ने के बाद अब बच्चों के बंटवारे को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। पांच बच्चों की मां इस दौरान अपने तीन बच्चों को साथ ले गई, जबकि दो बच्चियों को वह पति के पास छोड़ गई। मां से बिछड़कर रह रहे ये दोनों बच्चे लगातार रो रहे हैं और दादी-पिता से पूछ रहे हैं कि उनकी मां और भाई-बहन कहाँ गए हैं। परिवार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं।
चार बेटियां और एक बेटे की मां है महिला
करीब 15 वर्ष पहले कस्बे के एक युवक से हुई इस महिला की शादी से चार बेटियां और एक बेटा हैं, जिनकी उम्र दस वर्ष से कम है। सबसे छोटा बच्चा डेढ़ साल का है। कुछ माह पहले महिला घर छोड़कर चली गई थी और बाद में पति को पता चला कि वह कस्बे के ही एक व्यक्ति के घर रह रही है।
प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही महिला
पति की शिकायत पर मामला पाली थाने पहुंचा। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी दोनों को बुलाकर समझाने की कोशिश की। पति ने भी परिवार के लिए साथ रहने की पहल की, लेकिन महिला प्रेमी के साथ रहने के फैसले पर अड़ गई। बच्चों को लेकर भी समझौता नहीं हुआ।
आपसी सहमति से बच्चों को बांटने का हुआ समझौता
आखिरकार पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति से बच्चों को बांटने का समझौता हुआ। महिला दो बेटियों और एक बेटे को अपने साथ ले गई, जबकि पति को दो बेटियां दे दीं। इसके बाद महिला प्रेमी के साथ रहने चली गई। कस्बे में बच्चों के इस तरह विभाजन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। उधर, पिता के पास रह रहे दोनों बच्चे अभी भी अपने भाई-बहनों और मां को याद कर भावुक हो जाते हैं।
घटना पर बोली पुलिस
थाना पाली प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मामला उनके पास आया था। पति ने महिला को काफी समझाया, लेकिन उसने प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया। दोनों ने बच्चों के बंटवारे पर लिखित समझौता भी थाने में जमा किया है।

