नाबालिग से पड़ोसी ने बार-बार किया रेप, 5 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज; फिर 3 लाख 60 हजार देकर करा दिया गर्भपात
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:47 PM (IST)
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। दरिंदे ने दबंगई के बल पर महीनों तक बार-बार दुष्कर्म किया। इस दरिंदगी के बाद छात्रा करीब 5 महीने की गर्भवती हो गई। उसके गर्भवती होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
अब जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला कोतवाली बिसौली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली चौदह वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा को गांव में पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने किसी तरह अपने झांसे में ले लिया और पिछले कई महीनों से उसके साथ धमकियां देकर बार-बार दुष्कर्म किया। जब बच्ची पांच महीने की गर्भवती हो गई तो परिवार वालों को इस पूरे मामले की जानकारी हुई। परिवार वालों ने जब इस बात की शिकायत की तो गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने परिवारजनों को लोकलाज और इज्जत की दुआई देकर पंचायत बैठाई, पंचायत ने नाबालिग की शादी के लिए खर्चे के तौर पर आरोपी पक्ष पर दंड के रूप में 3 लाख 60 हजार रूपये दिलाते हुए फैसला करा दिया।
40 साल के व्यक्ति से तय की शादी
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीड़ित छात्रा का जिले में एक नगर स्थित कथित चिकित्सक से गर्भपात करा दिया गया। वहीं, उसका रिश्ता भी तय करा दिया गया। उसकी शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव में चालीस साल के शख्स के साथ तय करा दी। जबकि किशोरी की उम्र महज 15 साल थी और ये कानूनी अपराध की श्रेणी में भी आता है। वहीं पंचायत के फैसले में किशोरी पक्ष को दी गई शादी के लिए रकम में से एक लाख 60 हजार का सामान किशोरी का रिश्ता जहां तय कराया उन्हें खरीदकर भिजवा दिया गया। वहीं, जब इस बात की जानकारी संबंधियों को हुई तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और रिश्ता तोड़ दिया। फिर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उन्होंने आरोपी पक्ष पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

