5 महीने की प्रेग्नेंट थी पत्नी, पति ने 1 लाख में सुपारी देकर दोस्तों से करा दी हत्या... लखनऊ में दिल दहला देने वाला कांड
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 04:18 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दे दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी पति राजू गुप्ता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका पूजा (35 वर्ष) पहले भी अपने पहले पति की हत्या के मामले में जेल जा चुकी थी। इस समय वह गर्भवती थी, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।
पैसों को लेकर राजू पर दबाव डालती थी पूजा
डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपी राजू गुप्ता की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दो साल पहले पूजा से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे। पूजा पैसों को लेकर राजू पर दबाव डालती थी। राजू ने बताया कि उसने पूजा के नाम पर दो प्लॉट खरीदे थे और एक प्लॉट बेचकर कर्ज चुकाया था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने हत्या की साजिश रची।
गांव के आम के बाग में शव बरामद
एसीपी सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि राजू ने अपने साथी अनीस को योजना बताई, जिसने उसे शकील, सर्वेश और राजेश से मिलवाया। 31 अक्टूबर को राजू ने पूजा को उसकी बेटी से मिलने के बहाने बाहर बुलाया और उसे माल क्षेत्र के बसहरी मड़वाना गांव ले गया, जहां तीनों आरोपी पहले से मौजूद थे। वहां चारों ने मिलकर पूजा का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूजा का मोबाइल मौके पर ही गिर गया। अगले दिन आरोपी उसे लेने लौटे, लेकिन रास्ता भटक गए। 3 नवंबर को गांव के आम के बाग में शव बरामद हुआ। शव की पहचान सीतापुर निवासी पूजा के रूप में हुई। बेटी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद राजू समेत सभी पांचों आरोपियों को काकराबाद अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया।

