Kushinagar: ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की देर रात निर्मम हत्या, खून से लथपथ पड़ा था शव
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 11:59 AM (IST)
Kushinagar ( अनुराग तिवारी ): जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात की पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान आनंद तिवारी ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छीतौनी कस्बे में ड्यूटी कर रहे पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी की निर्माता तरीके से हत्या कर दी गई यह घटना देर रात शनिवार की है जब पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी ड्यूटी पर तैनात थे, छितौनी कस्बे के चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर यह पूरी घटना घटित हुई। वहीं वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी के चेहरे व सिर पर पर चोट के गंभीर निशान है जिस जगह पर वह ड्यूटी कर रहे थे वहां भी खून के निशान मिले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानिए क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जवान रमाकांत तिवारी खड्डा थाना के करदह तिवारी टोला के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी हनुमान गंज थाना के सिपाही आनंद तिवारी और एक PRD जवान के साथ छितौनी बाजार में लगी थी। शनिवार को सिपाही दोनों PRD जवानों को छोड़कर कहीं चला गया, तभी छितौनी कस्बा निवासी आरोपी विपिन वर्मा पहुंचा और PRD जवान रमाकांत को गाली देने लगा। दोनों की कहासुनी हो गई। साथी PRD जवान ने किसी तरह से मामला शांत कराया। विपिन घर चला गया। थोड़ी देर बाद फिर लौट कर आया। उसके हाथ में लोहे का रॉड था। यह देखकर जवान ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला।
साथी PRD जवान ने बचाने की कोशिश की तो उसे दौड़ा लिया
साथी PRD जवान ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी दौड़ा लिया। साथी जवान ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहीं पर खड़ा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रॉड बरामद कर लिया। PRD जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकार खड्डा ने कहा की सूचना मिलते ही घायल पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।