धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा में ड्यूटी संभालने पहुंचे उप निरीक्षक की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:03 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश मथुरा जिले में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित पद यात्रा में सुरक्षा ड्यूटी के लिए आए एक उप निरीक्षक (दरोगा) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक दरोगा की पहचान बोहरा पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई है। वह मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव पीरीगढ़ी के निवासी थे और वर्तमान में जनपद एटा के अलीगंज थाने में तैनात थे।

सीने में तेज दर्द की थी शिकायत 
जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक बोहरा सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे थे। पुलिस लाइन में रिपोर्टिंग करने के तुरंत बाद ही उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हार्टअटैक से की आशंका
पुलिस विभाग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस महकमे में शोक की लहर
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मृतक दरोगा के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोहरा अपने विभाग में एक मेहनती और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static