शामली में सरिया भरा ट्रक पलटा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत; बेटे के साथ गन्ने का रस पीने हाईवे के किनारे रुकी थी महिला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:17 AM (IST)

Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में सरियों से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई।

100 क्विंटल सरियों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलटा
पुलिस ने बताया कि आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी रेखा अपने बेटे उमंग के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से शामली आयी थी। शामली से काम निपटाकर दोनों गांव वापस लौट रहे थे कि गोहरनी हाइवे पर एक गन्ने की जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए रुक गए। इसी दौरान 100 क्विंटल सरियों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और रेखा व उमंग ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे दबकर रेखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे उमंग को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। मरने वाले मां-बेटे शामली के मालेंडी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static