शादी के खुशियों में छाया मातम! एक तरफ बहन की हो रही थी विदाई, दूसरी तरफ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से भाई की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 10:47 PM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा की सीमा से लगे मुढ़हरा गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बहन की विदाई के दौरान हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आए भाई की दर्दनाक मौत हो गई। युवक को गंभीर अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से जहां परिवार में मातम पसर गया तो वहीं शादी की खुशियां भी गमगीन हो गई।
PunjabKesari
यह हृदय विदारक घटना महोबा की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के मुढ़हरा गांव की है। जहां रहने वाले 25 वर्षीय संतराम विश्वकर्मा को गंभीर अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। बताया जाता है कि मृतक 25 वर्षीय संतराम विश्वकर्मा की बहन गीता का विवाह कार्यक्रम होने के बाद विदाई का समय चल रहा था, इसी दरमियान सभी लोग टेंट का सामान समेटने में लगे हुए थे। तभी संतराम टेंट उतारने के लिए पाइप हटा रहा था और घर के बाहर निकली 11 हजार हाई टेंशन विद्युत लाइन में पाइप छू गया और देखते ही देखते संतराम अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा जिससे खुशियों में कोहराम मच गया।

परिजन तत्काल उसे लेकर महोबा जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह खबर जैसे ही संतराम के घर में पहुंची दुल्हन बनी बहन और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एक तरफ बहन की विदाई और दूसरी तरफ भाई की मौत ने शादी की खुशियों को गमगीन कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजन बताते हैं कि अपनी बहन की शादी में संतराम बेहद खुश था और यही वजह है कि विदाई के दौरान टेंट आदि हटाते समय वह हादसे की चपेट में आकर मौत के काल में समा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static