तांत्रिक का वशीकरण जाल! एकतरफा प्यार में उलझा युवक बना शिकार—36 हजार से 2 लाख तक ऐंठे, फिर खेत में उतार दिया मौत के घाट; कानपुर देहात में सनसनी

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 09:44 AM (IST)

Kanpur News: कानपुर देहात में अंधविश्वास और लालच ने एक युवक की जान ले ली। अपनी एकतरफा मोहब्बत को पाने की कोशिश में 26 साल के राजा बाबू तंत्र-मंत्र के जाल में फँस गए। उन्होंने अपनी प्रेमिका को वश में करने के लिए तांत्रिक नीलू से संपर्क किया, लेकिन यह भरोसा ही उनकी मौत की वजह बन गया।

प्यार एकतरफा था, लड़की की हो गई थी शादी
शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाले राजा बाबू गांव की एक युवती से प्यार करते थे। लेकिन यह रिश्ता शुरू से ही एकतरफा था। अप्रैल 2025 में लड़की की शादी हो गई। इसके बाद राजा बाबू और बेचैन हो गए और उन्होंने वशीकरण के लिए तांत्रिक की मदद लेने का फैसला कर लिया।

पहले 36 हजार रुपए लिए, फिर 'बड़ी पूजा' के नाम पर 2 लाख की मांग
राजा बाबू ने तांत्रिक नीलू से संपर्क किया तो उसने तंत्र क्रिया करवाने के नाम पर 36,000 रुपये ले लिए। इसी दौरान एक बार महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ और वह मायके आ गई। यह देखकर राजा बाबू को लगा कि तंत्र-मंत्र असर कर रहा है। लेकिन कुछ दिनों बाद महिला फिर अपने पति के घर चली गई, तो राजा बाबू फिर परेशान हो गए। इस बार तांत्रिक नीलू ने ‘बड़ी पूजा’ के नाम पर 6 लाख रुपये माँगे, बाद में सौदा 2 लाख में तय हो गया।

24 नवंबर की शाम: शराब पीते-पीते बढ़ा विवाद और हो गई हत्या
24 नवंबर की शाम दोनों औनहा गांव की ओर निकले। रास्ते में शराब और मिठाई खरीदी और सैयद बाबा मजार के पास खेत में पहुंच गए। शराब पीते समय दोनों के बीच बहस होने लगी। पुलिस पूछताछ में नीलू ने बताया कि उसे डर था कि झांसा पकड़ा गया तो उसका भांडाफोड़ हो जाएगा। इसी डर में, जैसे ही राजा बाबू नशे में नीचे गिरा, नीलू ने चाकू से उसके सीने पर कई वार कर दिए। राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या को 'आत्महत्या' दिखाने की कोशिश
हत्या के बाद तांत्रिक ने सबूत छुपाने और मामला आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की
- राजा बाबू की फोटो उनके सीने पर रखी
- ब्लेड पर खून लगाया
- राजा बाबू का मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गया
- बैग और कागजात जला दिए
- मोबाइल पानी में फेंक दिया
- हत्या वाला चाकू झाड़ियों में छिपा दिया
- इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग गया।

CCTV फुटेज और पोस्टमार्टम ने खोला राज
कानपुर देहात की एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट और CCTV फुटेज से सारे तथ्य सामने आ गए। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने 30 नवंबर को तांत्रिक नीलू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ सामान और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static