शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची लेकर भागा युवक, पीछे भागी भीड़ तो जमीन पर पटकी, मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 01:01 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चा चोर बच्ची को उठा कर भाग निकला। वहीं जब भीड़ बच्चा चोर के पीछे भागी तो उसने बच्ची को नीचे जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई। ऐसे में गुस्साई भीड़ ने जैसे तैसे बच्चा चोर को पकड़ा। बस फिर क्या था भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद निवासी अंकित कुमार शहर में मजदूरी करता है। वह परिवार के साथ जंक्शन के मुख्य गेट के पास परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात लगभग एक बजे अशोक नाम का युवक उनकी 8 माह की बेटी प्रीति को उठाकर भागने लगा। अंकित के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद यात्री जब उसके पीछे भागे तो आरोपित ने प्रीति को सड़क पर पटक दिया। परिजनों ने प्रीति को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
PunjabKesari
इस बारे में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रेहान अली ने बताया कि अशोक से पूछताछ की जा रही है। वह मानसिक रूप से परेशान है। स्टेशन के आसपास अक्सर घूमता रहता है। वहीं, बच्ची की मां ने बताया कि वह लेटी हुई थी, तभी आरोपी युवक बच्ची को उठाकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने बच्ची के पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया था। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static