ड्रेनेज पाइप से टपक रहा था खून, दौड़ती-भागती छत पर पहुंची मां; नजारा देख निकली चीख, बेटे की हालत देखकर हो गई बेहोश; मौके पर पहुंची UP Police

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:35 PM (IST)

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हलवाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिले के गढ़िया गांव में एक मकान की छत पर एक युवक अकेला सो रहा था। मकान में नीचे ड्रेनेज पाइप से खून टपकता देख छत पर अनहोनी की आशंका होने पर जब मां ऊपर गई, तो बेटे का शव चारपाई पर पड़ा था। जिसे देखकर मां की चीख निकल गई और वह बेहोश हो गई। इस हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

15 साल से हलवाई का काम करता था मृतक 
अगौता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़िया निवासी नानक उम्र 33 साल पुत्र रामचंद्र उर्फ देवगौड़ पिछले 15 सालों से हलवाई का काम कर रहा था। हर दिन की तरह शुक्रवार रात वह खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया था। पत्नी रानी नीचे चार बच्चों के साथ सो रही थी। पड़ोस में नानक का छोटा भाई बाला मां नन्हीं के साथ परिवार समेत रहता है। 

ड्रेनेज पाइप से टपक रहा था खून
शनिवार सुबह मां नानक के मकान में पहुंची तो ड्रेनेज पाइप से खून टपकता हुआ देखा। इस पर मां को कुछ अनहोनी का शक हुआ और वह झटपट छत पर पहुंच गई। वहां उसने देखा कि बेटे की खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। यह देखकर मां ने शोर मचाया और वह बेहोश हो गई। मां की चीख-पुकार सुन नानक की पत्नी और अन्य गांव वाले छत पर पहुंचे।  

हत्या का कारण अवैध संबंध मान रही पुलिस
पुलिस हत्या का कारण अवैध संबंध मान रही है। पुलिस के अनुसार नानक और बाला के साथ दो बहनों की शादी हुई थी। छोटे भाई की पत्नी एक सप्ताह पहले किसी युवक के साथ चली गई थी। इस संबंध में उसकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की गई है। नानक के यहां भी एक युवक का आना जाना था। जिसका नानक विरोध करता था।  इसे लेकर उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static