मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 04:05 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक हरिशरण सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से दो लोग भदोही जिले में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, उन्हें लेने के लिए स्टेशन पर भदोही से एक व्यक्ति आया था।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन पार करके स्टेशन से बाहर जाना चाह रहे थे कि इसी दौरान वे प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 
PunjabKesari
सिंह ने बताया कि मृतकों में राजेश गुप्त (50), बबलू सिंह (45) और एक महिला दुर्गा गुप्ता (48) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बबलू सिंह अपनी गाड़ी से नागपुर से आये परिवार को स्टेशन पर लेने आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static