मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा, संगीन धाराओं में दर्ज थे 43 मुकदमें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:17 AM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor News) जिले में बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि (Aditya Rana Encounter) और पुलिस (Police) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। जिसमें पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश (Miscreant) को मार गिराया। स्योहारा क्षेत्र के जंगल में बदमाश और पुलिस (Police) के बीच यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश आदित्य राणा गोली लगने से घायल (Injured) हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (DEath) हो गई।

PunjabKesari

बिजनौर में ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़नपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा छिपा हुआ है और वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही  तुरंत एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स ने बदमाश की घेराबंद की। बदमाश और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें बदमाश आदित्य राणा गोली लगने से घायल हो गया। आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

बदमाश आदित्य राणा पर संगीन धाराओं में दर्ज थे 43 मुकदमें
आपको बता दें कि बदमाश आदित्य राणा पर 43 मुकदमें दर्ज हैं। इनामी बदमाश पर जिन संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं उनमें 6 हत्या, 13 लूट के मुकदमें शामिल हैं। जिसके बाद आदित्य राणा पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताया जाता है कि साल 2022 में 23 अगस्त को बिजनौर से लखनऊ पेशी के लिए जाते समय आदित्य राणा शाहजहांपुर में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस ने इस गिरोह के 48 सदस्यों को चिन्हित किया है, जिनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static