तेल माफिया बबलू प्रधान पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 06:41 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गैंगस्टर व काले तेल माफिया बबलू प्रधान के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर लिया है।  मौके पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

बता दें कि मामला इगलास थाना इलाके के मुकुंदपुर का है। जहां बबलू प्रधान के ऊपर 1 दर्जन से अधिक गैंगस्टर पर मुकदमा दर्ज है। माफिया कुछ दिन पहले पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था।

आगे बता दें कि बबलू पर काला तेल कारोबार से जुड़े आवश्यक वस्तु अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज हैं। मार्च में उसके गोदाम पर छापेमारी के दौरान अवैध शराब भी मिली थी, जिसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ-साथ आबकारी अधिनियम का भी मुकदमा दर्ज हुआ। इसी मुकदमे में 8 अगस्त को वह जेल गया। इस मामले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके तहत उसके द्वारा अर्जित 1 करोड़ 7 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों को पुलिस ने जब्त करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष भेजा। जिस पर डीएम  ने स्वीकृति दे दी थी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static