प्रशासनिक टीम ने चलाया अभियान, 22 अवैध वाहनों को पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 01:38 PM (IST)

इटावाःअवैध खनन का मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस पर काबू पाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाया। इटावा जिले के IAS अफसर इंद्रजीत सिंह ने टास्क फोर्स के सहयोग से छापेमारी करके अवैध खनन का कारोबार करने वाले ओवरलोड वाहनों को बड़े पैमाने पर पकड़ने में कामयाबी पाई है।

बता दें कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद चलाए गए सघन अभियान में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने 22 ऐसे वाहनों को पकड़ा है जो बालू का ओवरलोड आपूर्ति करने के काम में जुटे हुए थे।
PunjabKesari
उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लखना रोड चंबल इलाके से रात के अंधेरे में बालू के ओवरलोड वाहनों को खनन माफिया मिली भगत करके निकालने में जुटे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ-साथ परिवहन टीम को भी छापेमारी के लिए सक्रिय किया गया। कार्रवाई में 22 वाहनों को पकड़ा गया है जो अवैध तरीके से ओवरलोड करके वाहनों को गुजारने में जुटे हुए थे। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static