छोड़ देंगे पनीर खाना!: यूपी में मिलावटी फैक्ट्रियों पर छापेमारी, मिला गंदगी का अंबार...10 क्विंटल नकली माल बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:51 PM (IST)

बुलंदशहर ( वरूण शर्मा ): यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के दिघी और ओरंगा में फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दो पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। जांच में एक फैक्ट्री में पनीर बनाने में पामोलीन ऑयल का उपयोग किया जा रहा था।
PunjabKesari
टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में पामोलीन ऑयल और लगभग 10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। बरामद पनीर और पामोलीन ऑयल को नष्ट कर दिया गया।
PunjabKesari
दूसरी फैक्ट्री में गंदगी का अंबार मिला, जिसके कारण फैक्ट्री की हालत बेहद खराब पाई गई। फ़ूड सेफ्टी विभाग ने दोनों फैक्ट्री मालिकों को नोटिस जारी किया और दोनों फैक्ट्रियों से घी, दूध, पनीर और दही समेत कुल 7 नमूने जांच के लिए भेजे।

जांच और नियमों का पालन न करने के कारण विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री को बंद भी कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static