यौन संबंध बनाने की चाहत में बड़ी बिमारी को दी दावत, 38 वर्षीय युवक ने बनाए समलैंगिक संबंध फिर...
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:35 PM (IST)
UP Desk: पानीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने डेटिंग ऐप्स की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के एक 38 वर्षीय व्यक्ति की जिंदगी उस समय पूरी तरह बदल गई, जब ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर (Tinder) पर हुई दोस्ती शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई और बाद में हुई जांच में युवक HIV पॉजिटिव पाया गया।
डॉक्टरों ने सतर्कता बरतते हुए HIV टेस्ट कराने की युवक को सलाह दी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित दो बच्चों का पिता है और पिछले तीन महीनों से टिंडर के माध्यम से एक युवक से संपर्क में था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कई बार समलैंगिक संबंध बने। कुछ समय बाद व्यक्ति को लगातार बुखार और डायरिया की शिकायत हुई। शुरू में एक निजी अस्पताल में जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी नहीं मिली, लेकिन डॉक्टरों ने सतर्कता बरतते हुए HIV टेस्ट कराने की सलाह दी।
टेस्ट रिपोर्ट आने पर हुआ बड़ा खुलासा
टेस्ट रिपोर्ट आने पर बड़ा खुलासा हुआ — मरीज HIV पॉजिटिव था। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर में उपचार के लिए रजिस्टर किया गया, जहां अब उसका इलाज जारी है।
डॉक्टर बोले- बिना सुरक्षा के बनाए गए संबंध में खतरे की संभावना
एआरटी सेंटर के काउंसलर रविंद्र ने बताया कि जिले में हर महीने इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और औसतन दो नए HIV केस रोजाना दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाले लोगों की वास्तविक पहचान, मेडिकल हिस्ट्री या आदतों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होती। ऐसे में बिना सुरक्षा के बनाए गए संबंध गंभीर खतरे बन सकते हैं।
कम साल में दो बार HIV टेस्ट जरूर कराएं
काउंसलर ने अपील की कि लोग कम से कम साल में दो बार HIV टेस्ट जरूर कराएं और किसी भी डेटिंग ऐप पर अत्यधिक भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

