पिता का बहू से था अवैध संबंध, आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो बेटे को रास्ते से हटाने का बनाया प्लान; खेत में बुलाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:48 AM (IST)
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर नांगल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपनी बहू के साथ अफेयर चल रहा था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में बेटे के देख लिया। बेटे ने इस बात को विरोध किया तो पिता ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इसके बाद पिता ने बेटे को किसी बहाने से खेत में बुलाया। फिर उसे तमंचे से गोली मारने की कोशिश की, तो गोली मिस हो गई। बेटा भागने लगा तो दौड़ाकर सिर और गले पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को तिसोतरा गांव के सुभाष (60) ने नांगल थाने में अपने बेटे सौरभ (30) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक दिन बाद, सुभाष ने पुलिस से कहा कि सौरभ का शव गन्ने के खेत में पड़ा है और दावा किया कि किसी जंगली जानवर के हमले में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सौरभ की मौत किसी धारदार हथियार से लगी चोटों के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सुभाष से पूछताछ की, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, सुभाष ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसका अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था, जिसका पता उसके बेटे को चल गया था। पुलिस के मुताबिक, 12 नवंबर को, जब सौरभ खेत में गया तो सुभाष ने कथित तौर पर उस पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक कुदाल और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है।

