मोबाइल गेम ने ली 6th क्लास के यश की जान - हारे 13 लाख, फिर लगा ली फांसी; अब सामने आया बिहार के ऑनलाइन ठगों से कनेक्शन
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 09:20 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोबाइल गेम खेलने वाला कक्षा 6 का छात्र यश लाखों रुपए हारने के बाद आत्महत्या कर चुका है। इस मामले में अब पुलिस ने कई अहम जानकारी हासिल की है। जांच में पता चला है कि यश की बातचीत बिहार की 2 युवतियों से होती थी। यश के एक दोस्त ने पुलिस को उन में से एक युवती का मोबाइल नंबर दिया है। पुलिस इस नंबर के आधार पर बिहार में जुड़े किसी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बैंक खातों से पैसों के ट्रांसफर का भी मिला सबूत
जांच में यह भी पता चला है कि दो अलग-अलग बैंकों के खातों से कई बार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस अब उन खाताधारकों की पहचान कर रही है, जिनके खाते से पैसे गए हैं।
पिता के खाते से गायब 13 लाख रुपए
यश के पिता के खाते में करीब 13 लाख रुपए थे, जो उन्होंने जमीन बेचकर जमा किए थे। एक दिन जब यश के पिता बैंक गए और पासबुक अपडेट कराई, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते में जमा यह रकम गायब हो चुकी है। जब उन्होंने यश से बात की, तो यश ने माना कि उसने यह पैसा ऑनलाइन गेम में हार दिया है।
परिवार की लापरवाही और यश की मौत
यश के पिता ने इस बात पर उसे डांटा नहीं, लेकिन परिवार के लोग काम में इतने व्यस्त थे कि वे यश पर ध्यान नहीं दे पाए। घर में अकेला महसूस करते हुए यश ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उठे कई गंभीर सवाल
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल यह है कि इतनी बड़ी रकम यश ने कैसे और कहां गंवाई और परिवार को इसका पता क्यों नहीं चला? दूसरा सवाल यह है कि क्या कक्षा 6 का बच्चा ऑनलाइन पैसे गंवाते हुए ट्रांजेक्शन मैसेज नहीं देख पाया, या परिवार वालों ने उन्हें जांचा ही नहीं?