इंजेक्शन लगते ही सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजन बोले- गलत इंजेक्शन से हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:33 PM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी ): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद 45 साल के नर्सिंग की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोप है कि गलत इंजेक्शन ने मौत हुई। परिजनों ने बताया कि बुखार आने पर वह मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां छोटी पर्ची पर इंजेक्शन व दवाइयां लिखकर उनसे बाहर से मंगवाई गई जिसके बाद इंजेक्शन लगने के 5 मिनट के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तर्कहां का है। जहां 45 साल के नर्सिंग निषाद की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई। मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बाहर से दवा मांगने व गलत इलाज करने का आरोप लगाया है परिजनों का आरोप है। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।
मृतक के परिजनों को आरोप है कि इंजेक्शन लगने के 5 मिनट के बाद ही नर्सिंग की अस्पताल में ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना के बाद घंटे तक अस्पताल में हंगामा चला भारी पुलिस बल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक नर्सिंग इकलौता अपने परिवार में कमाने वाले थे जिनकी मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं वही इलाज कर रहे डॉक्टर सुशील ने बताया कि मरीज के अंदर खून की कमी थी खून चढ़ाने के लिए एडवाइस किया जा रहा था लेकिन परिजन ले जाने को तैयार नहीं थे जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है। वहीं अस्पताल परिसर में इस घटना के बाद मृतक की मां के साथ अस्पताल प्रशासन के द्वारा धक्का देकर भगाने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है। हालांकि परिजनों के आरोप के बाद यूपी स्वास्थ्य सेवा पर लोग सवाल उठा रहे हैं।