‘साहब, एक मौका दे दो, अब यूपी में कदम भी नहीं रखेंगे’… एनकाउंटर के बाद हाथ जोड़कर बोले शातिर बदमाश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:45 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार देर रात पुलिस और दो अंतरराज्यीय अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। नवाबाद थाने की पुलिस और स्वॉट टीम की इस संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश अविनाश और उसकी महिला साथी सुभलू को गिरफ्तार कर लिया गया।

गुप्त सूचना से मिली बड़ी सफलता
पुलिस को इन दोनों शातिर अपराधियों की लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, वे झांसी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला करने का प्रयास भी किया, लेकिन टीम की रणनीति और तेजी के चलते वे दबोच लिए गए।

गिरफ्तारी के बाद अपराधियों का नाटकीय सरेंडर
गिरफ्तारी के बाद एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने पुलिसकर्मियों से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया। अविनाश और सुभलू दोनों ने पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। अविनाश ने गिड़गिड़ाते हुए कहा, “साहब, एक मौका दे दो... अब यूपी में कदम भी नहीं रखेंगे।”

लंबे समय से थे फरार, कई राज्यों में दर्ज हैं केस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से चोरी, लूट और अन्य संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं और वे पुलिस की रडार पर थे। अविनाश और सुभलू की गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की गुत्थियां सुलझने की उम्मीद है।

पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस कामयाबी को लेकर झांसी पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोग और सुरक्षा विशेषज्ञ इस ऑपरेशन को कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक मजबूत संदेश बता रहे हैं। यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static