40 जवानों की शहीदी के बाद देश का माहौल गमगीन, लोगों ने प्रदर्शन कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 02:21 PM (IST)

आजमगढ़ः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए हैं। जिसके बाद से पूरे देश का माहौल गमगीन है। वहीं 40 जवानों की शहादत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। आजमगढ़ जिले में सामाजिक संगठनों के लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पाकिस्तान के द्वारा जवानों के काफिले पर किए गए हमले के बाद आजमगढ़ जिले में सामाजिक संगठन, छात्र सड़कों पर उतर आए। उन्होंने पाकिस्तान के पुतले को फांसी पर लटका कर जलाया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कहा कि वह अपनी आग और देश की जनता के ज्वाला को प्रकट कर रहे हैं। पूरे देश वासियों का खून खौल रहा है निन्दा और प्रस्ताव नहीं चाहिए, मीटिंग नहीं चाहिए तो सिर्फ बदला चाहिए।

उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि केवल वर्दी पहनने वाला ही सैनिक नहीं है। गांव के मेड़ पर चलने वाला और हर युवा सैनिक होता है। अगर हमे पाकिस्तान भेजना है तो हम तैयार हैं और अपने पैसे से वहां जाकर पाकिस्तान को नरक में भेजने के लिए पूरा भारत तैयार है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static