Agra: मां को पिटता देख 3 किमी पैदल चल थाने पहुंचा मासूम, बोला-शराब के नशे में पिता ने मां के साथ करते है मारपीट
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 12:15 AM (IST)

मां को पिटता देख 3 किमी पैदल चल थाने पहुंचा मासूम
शराब के नशे में धुत पति कर रहा था महिला के साथ मारपीट
12 वर्षीय मासूम की शिकायत पर घर पहुंची पुलिस
मारपीट करने वाले मासूम के पिता को हिरासत में लेकर थाने पहुंची पुलिस
परिजनों और महिला के कहने पर चेतावनी देकर छोड़ा
थाना बासौनी गांव जेबरा शारदा टंकी का मामला